मेरठ, अक्टूबर 14 -- राजस्थान की एक हिंदू महिला को शादी का झांसा देकर एक युवक ने दुष्कर्म किया। युवक ने खुद को लिसाड़ीगेट निवासी बताया था। महिला ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस पर शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। राजस्थान के अलवर निवासी एक महिला ने बताया कि ढाई साल पहले इंस्टाग्राम पर उसकी पहचान इकरार त्यागी से हुई। युवक ने बताया कि वह मेरठ का रहने वाला है और सऊदी अरब में नौकरी करता है। दोनों की इंस्टाग्राम व वाट्सएप पर बात होने लगी। एक साल पहले आरोपी भारत आया। उसने महिला को मेरठ-हापुड़ रोड पर बुलाया। एक होटल में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया। दिल्ली ले जाकर भी संबंध बनाए। महिला ने शादी को कहा तो इंकार कर दिया। आरोपी ने अपने भाइयों से भी संबंध बनाने की शर्त रखी। महिला ने थाना लिसाड़ीगेट पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने उसे नौचंदी थान...