अयोध्या, जुलाई 1 -- अयोध्या,संवाददाता। शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाकर बाद में इनकार करने वाले आरोपी युवक को इनायतनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय मे पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। थानाक्षेत्र खंडासा अंतर्गत एक गांव निवासी युवती ने इनायत नगर थाना पुलिस को 23 जून 2025 को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि इनायत नगर थाना क्षेत्र के परसौली गांव निवासी युवक अभिनव पाण्डेय द्वारा 5 जून 2025 को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। अब शादी करने से इनकार कर रहा है। पीड़िता की शिकायत पर इनायतनगर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था और आरोपी की तलाश कर रही थी। सोमवार को चौकी प्रभारी शाहगंज राम मूर्ति कनौजिया व सिपाही योगेश,सतीश कुमार व अवनीश कुमार की टीम न...