चक्रधरपुर, मई 11 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण के आरोप में शनिवार को एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में चक्रधरपुर प्रभारी थाना प्रभारी प्यारे हसन ने बताया कि शुक्रवार की शाम युवती द्वारा चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया था। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। जानकारी के अनुसार युवक गोईलकेरा थाना क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय किशोर लकड़ा हैं। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि युवक का युवती के साथ 15 सालों से रिलेशनशिप चल रहा था। लेकिन युवक ने युवती के साथ शादी करने से इंकार कर दिया। बाद में युवक द्वारा दूसरी शादी करने जा रहा था। जिसके बाद युवती द्वारा चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज कराया। जिसके बाद चक्रधरपुर पुलिस ने त्वर...