सिमडेगा, जुलाई 11 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। कुरडेग पुलिस ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण के एक आरोपी दिलेश्वर नायक को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। एसपी एम अर्शी ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि पीडिता के परिजनों ने कुरडेग थाना में आवेदन देकर शिकायत की थी कि दिलेश्वर नायक नामक युवक उनकी बेटी के साथ शादी का झांसा देकर पिछले तीन वर्षो से शारीरिक संबंध बना रहा था। एसपी ने बताया कि वर्तमान में पीड़िता गर्भवती हो गई थी। इसके बावजुद आरोपी युवक युवती को अपनाने से इंकार करने लगा। इसके बाद परिजनों ने थाना में लिखित शिकायत की थी। एसपी ने बताया कि परिजनों के आवेदन के आधार पर थाना में 25/25 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी दिलेश्वर नायक को पोक्सो एक्ट की सुसंगत धाराओ के तहत गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। मौके पर डीएसपी रणवीर ...