मुंगेर, जून 9 -- मुंगेर, निज संवाददाता। मुफस्सिल थानान्तर्गत नौवागढ़ी भगतचौकी निवासी ऋषिकेश उर्फ बिट्टू को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोप में मुफस्सिल थाना की पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि एक दिन पूर्व ऋषिकेश के विरुद्ध एक युवती ने शादी का झांसा देकर पांच साल से यौन शोषण का आरोप लगाया था। जानकारी के अनुसार इस युवती से ऋषिकेश उर्फ बिट्टू का पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी का झांसा देकर युवती के साथ कई बार संबंध बनाया। दो साल पूर्व ऋषिकेश की नौकरी लगने के बाद ऋषिकेश युवती से किनारा करने लगा। इस बीच घर वालों द्वारा जब ऋषिकेश की शादी दूसरी जगह की जाने लगी तो लड़की के पिता ने गांव वालों के सहयोग से ऋषिकेश से जबरन शादी करवा दिया गया। लेकिन ऋषिकेश के परिवार वाले युव...