लखनऊ, अप्रैल 19 -- लखनऊ, संवाददाता। गाजीपुर पुलिस ने चार महीने तक युवती से यौन शोषण करने के आरोप में होटल कर्मी को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने दोस्तों से भी पीड़िता को धमकी दिलाई थी। इंस्पेक्टर गाजीपुर विकास राय के मुताबिक बालागंज निवासी मो. अनवर सिद्दीकी के खिाफ पांच मार्च को युवती ने मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता के साथ मो. अनवर ने दोस्ती की थी। कुछ वक्त बाद आरोपित ने युवती से शादी करने की बात कही। जिसके बाद वह पीड़िता का यौन शोषण करने लगा। शादी के लिए कहने पर आरोपित ने टाल मटोल की थी। मो. अनवर ने दोस्त साहिल, मोनू, तालिब और दानिश खान ने भी पीड़िता को धमकाया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित अनवर को लाल मस्जिद के पास से दबोचा गया। धमकी देने में शामिल आरोपितों की भूमिका की जांच पुलिस कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...