जहानाबाद, अगस्त 7 -- अरवल, निज संवाददाता। शादी का झांसा देकर कई वर्षों तक लड़की के साथ यौन शोषण करने के मामले में पीड़िता के आवेदन पर महिला थाना में एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी युवक रोहतास जिले के विक्रमगंज नगर पंचायत के वार्ड 22 का रहने वाला है। इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के द्वारा आवेदन दिया गया था कि शादी के नाम पर लगातार यौन शोषण किया गया है। जिलानी वारसी अरवल की एक लड़की को झांसा देकर यौन शोषण कर रहा था। लेकिन बाद में शादी से इनकार कर दिया। महिला थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...