पलामू, सितम्बर 3 -- मेदिनीनगर। पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर एक लड़की के साथ यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए चैनपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। चैनपुर के थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि आवेदन मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पीड़िता का मेडिकल जांच कराने की प्रक्रिया पूरी की गई। आवेदन के अनुसार गढ़वा जिले के एक युवक ने शादी का झांसा देकर काफी दिनों से यौन शोषण करता आ रहा था। जब शादी करने के लिए उसपर दबाव बनाने लगे तब उसने शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसने चैनपुर थाना में आवेदन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...