अररिया, नवम्बर 1 -- भरगामा। निज संवाददाता भरगामा प्रखंड क्षेत्र के एक गांव मे शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित 18 वर्षीय युवती ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। युवती ने आरोप लगाया है कि युवक ने पिछले दो वर्षों से उसे शादी का भरोसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाए और अब शादी से इंकार कर रहा है। युवती द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार उसके परिवारजन काम की वजह से बाहर रहते हैं। इसी स्थिति का फायदा उठाते हुए पास के ही गांव का युवक उसके घर पर आता-जाता था और खुद को उसका जीवनसाथी बताकर शादी का वादा करता था। युवती ने कहा कि जब भी वह शादी की बात करती, आरोपी युवक बहाना बनाते हुए इसकी बात को टाल देता था। युवक कहता था कि पहले वह अपनी बहन की शादी कर ले, उसके बाद युवती से शादी क...