सीतामढ़ी, मई 25 -- परिहार। बेला थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर लड़की का यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है। पकड़े जाने पर लड़के ने शादी से इंकार कर दिया। ग्रामीणों ने युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। आरोपी की पहचान मो. दानिश के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में पीड़िता के बयान पर एफआईआर कर गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी बीते कई वर्षों से पीड़िता के साथ प्यार का खेल खेल रहा था। इस बीच वह पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस सब में आरोपी दानिश के परिवार के लोग भी शामिल थे। पीड़िता जब भी दानिश के परिजनों से शादी की बात करती तो वह टाल जाते। 22 मई की रात दानिश ने पीड़िता को मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही दानिश उसके साथ संबंध बनाने लगा, ...