गोरखपुर, जुलाई 15 -- सिकरीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र में युवती ने शादी का झांसा देकर दो वर्ष तक शारीरिक शोषण का आरोप लगाया। युवती का कहना है कि वह वर्तमान में सात महीने की गर्भवती है और अब युवक उससे शादी से इनकार कर रहा है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है। युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक ने प्रेमजाल में फंसा कर उसके साथ दो वर्षों तक शारीरिक संबंध बनाए और विवाह का वादा करता रहा। जब युवती ने गर्भवती होने की जानकारी युवक को दी तो उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया। आरोप है कि जब युवती उसकी सच्चाई बताने के लिए उसके घर पहुंची तो युवक के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की और भगा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...