मुजफ्फर नगर, मई 15 -- थाना क्षेत्र के गांव सल्हाखेड़ी निवासी एक युवती की कुछ समय पूर्व मेट्रोमनी साइट ऐप जीवनसाथी पर किसी अज्ञात युवक से जान पहचान बन गयी। उसके बाद दोनो एक दूसरे से फोन पर बात करने लगे। आरोपी युवक ने युवती के सामने शादी करने का प्रस्ताव रखा और दोनो एक दूसरे से शादी को राजी हो गये। इसी बीच उक्त युवक ने विश्वास बनाकर युवती से कुछ प्राइवेट फ़ोटो और वीडियो भी ले ली। आरोप है कि उसके बाद युवती से आरोपी युवक ने कुछ परेशानी बताकर दो बार में 30 हजार रुपये आनलाइन अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। उसके बाद कुछ और रुपयों की और मांग की गयी। युवती को इस बार आरोपी युवक पर शक हुआ तो युवती ने पैसे देने से मना कर दिया । जिसके बाद आरोपी ने पीडिता को धमकी देनी शुरू कर दी। अगर पैसे नहीं भेजे तो उसके फ़ोटो व वीडियो वायरल कर देगा। पीडिता ने आरोपी के ...