मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर युवती से दो साल तक शारीरिक संबंध बनाने के आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित मझौलिया निवासी सूरज कुमार है। मामले में युवती ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपित ने शादी का झांसा देकर पिछले दो साल से शारीरिक संबंध बनाया। इस दौरान वह गर्भवती हो गई। युवक पर शादी का दबाव बनाया तो वह इनकार करने लगा। आरोपित के परिजनों से शिकायत करने गई तो सभी एकजुट होकर मारपीट करने लगे। सकरा थाना प्रभारी रविकांत कुमार ने बताया कि कांड दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...