रुडकी, नवम्बर 7 -- थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रह रही एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर बार-बार शारीरिक शोषण करने और शादी से इंकार करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक और उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कस्बे में किराए के मकान में रह रही एक युवती ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि टिक्कू निवासी जांघेड़ा थाना नागल जनपद सहारनपुर ने उसे शादी का भरोसा देकर कई बार शारीरिक शोषण किया। जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला तो आरोपी मुकर गया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी के भाई सोनू ने उसे धमकी दी कि यदि उसने मामला उठाया तो उसका वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। युवती की शिकायत पर पुलिस ने टिक्कू के खिलाफ शारीरिक शोषण और उसके भाई सोनू के खिलाफ वीडियो वायरल कर...