मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शादी का झांसा देकर एक युवती से यौन शोषण का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपनी शिकायत लेकर रविवार को नगर थाने पर पहुंची। वहां से उसे महिला थाने भेज दिया गया। युवती ने महिला थाने में जाकर आवेदन दिया है। युवती ने समस्तीपुर के युवक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। उसने पुलिस को बताया कि आरोपित के नानी का घर उसके मोहल्ले में है। वह बीते अप्रैल माह में आया था। इस दौरान उससे जान-पहचान हुई। इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी। फिर वे दोनों मिलने लगे। इस बीच आरोपित ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार यौन शोषण किया। अब शादी की बात करने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करता है। साथ ही तरह-तरह की धमकी भी दे रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...