देवरिया, जुलाई 2 -- देवरिया, हिन्दुस्तान संवाद। शादी का झांसा देकर एक युवक ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया। अब शादी करने से इन्कार कर दिया है। इस मामले में केस दर्ज कराकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बरहज थाना क्षेत्र का ईश्वर कुमार कनौजिया ने भलुअनी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। अब शादी करने से इन्कार कर दिया है। कई बार युवती ने प्रयास भी किया, लेकिन युवक मानने को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद युवती ने भलुअनी थाने में केस दर्ज कराया। केस दर्ज कर जांच कर रही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सोनाड़ी मोड़ के पास है। सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...