सिद्धार्थ, जून 29 -- गोल्हौरा, हिन्दुस्तान संवाद। गोल्हौरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक के खिलाफ पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती से यौन संबंध बनाने के आरोप में केस दर्ज किया है। पीड़िता की मां ने बेटी को नाबालिग बताते हुए गुरुवार को ही थाने पर तहरीर दी थी। शनिवार को पुलिस ने दूसरी तहरीर पर केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। पीड़िता की मां ने शनिवार को थाने पर तहरीर देकर कर कहा कि उसकी पुत्री को सुहैल (21) पुत्र अनीस लगभग आठ माह से बहला फुसलाकर व शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाता रहा। वीडियो व ऑडियो रिकार्डिंग को दिखाकर ब्लैक मेल कर रहा था। 25 जून की मध्य रात घर में चोरी छिपे घुसकर बेटी से जबरन संबंध बनाने लगा। मना करने पर कि शादी के बाद संबंध बनाना तो वीडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी देने लगा। शोर सुनकर परिवार के लोग जाग ...