संतकबीरनगर, दिसम्बर 29 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को शादी का झांसा देकर थाना क्षेत्र के बकौलीकला गांव निवासी एक युवक युवती के साथ कई वर्ष से शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब युवती ने शादी करने का दवाव बनाया तो युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया। युवक ने दबाव बनने के बाद कार्रवाई से बचने के लिए निकाह किया। निकाह के बाद फरार हो गया। जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है। जनसुनवाई पोर्टल पर की गई शिकायत में पीड़ित युवती ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक उसे शादी करने का झांसा देकर बीते पांच साल से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता चला आ रहा है। इस बीच उसने शादी करने से इनकार कर दिया तो उसने पुलिस को प्रार्थनापत्र दिया जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों को पौली पुलिस चौकी पर तलब किया जहां...