गाज़ियाबाद, सितम्बर 28 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक ने दिल्ली निवासी युवती को शादी का झांसा देकर दो वर्ष तक संबंध बनाए। युवती के गर्भवती होने पर गर्भपात करा दिया। शादी का दबाव बनाने पर युवक और परिजनों ने युवती व उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। दिल्ली निवासी युवती की दो वर्ष पूर्व लोनी थाना बॉर्डर की इंद्रपुरी कॉलोनी निवासी अरमान से दोस्ती हुई थी। आरोप है कि युवक पिछले दो वर्ष से युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना रहा था। उसके गर्भवती होने पर युवक ने इलाज का बहाना बनाकर अस्पताल ले जाकर गर्भपात करा दिया। युवक पर शादी का दबाव बनाने पर उसने शादी करने से इनकार कर दिया। युवती ने करीब एक सप्ताह पहले युवक के परिजनों से बात की तो उसकी पिता अय्यूब...