बुलंदशहर, जनवरी 29 -- नगर क्षेत्र में एक युवती से उसके मोहल्ले के ही युवक ने शादी करने का झांसा देकर कई बार संबंध बनाए। पीड़िता के गर्भवती होने पर दवा खिलाकर कई बार गर्भपात कराया गया। आर्य समाज मंदिर में शादी करने के बावजूद उसे घर पर रखने से इंकार कर दिया गया। नगर कोतवाली में एक मोहल्ला निवासी पीड़िता ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें पीड़िता ने बताया है कि मोहल्ले का ही रहने वाला आरोपी निश्चय उससे प्यार करता था। आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। उसके गर्भवती होने पर दवाई देकर गर्भपात भी करा दिया। 12 अप्रैल 2023 को आरोपी निश्चय ने आर्य समाज मंदिर बुलंदशहर में उससे शादी कर ली और शादी का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा लिया। जनवरी 2025 को उसने आरोपी पर अपने साथ रखने का दबाव बनाया तो वह गाली-गलौच करते हुए चला गया...