रामपुर, सितम्बर 9 -- मसवासी। चौकी क्षेत्र के एक गांव की युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। युवती चौकी क्षेत्र के गांव की रहने वाली है, जबकि आरोपी युवक कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का निवासी है। दोनों उत्तराखंड के बाजपुर स्थित एक निजी अस्पताल में काम करते थे। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्रेम संबंध स्थापित हो गए। आरोप है कि युवक ने शादी का भरोसा दिलाकर युवती से अवैध संबंध बनाए। बाद में जब परिजनों को इस संबंध की जानकारी हुई तो आपसी सहमति से रिश्ता भी तय कर दिया गया। लेकिन अब युवक पक्ष शादी से मुकर गया है। पीड़ित पक्ष ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। हांलांकि दोनों ...