पीलीभीत, मार्च 11 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती ने जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसका ग्राम शाही निवासी शिबम मिश्रा पुत्र अनिल मिश्रा से पिछले पांच सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद शादी करने से मना कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। पीड़िता का मेडीकल कराने के बाद कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...