अंबेडकर नगर, दिसम्बर 27 -- भीटी, संवाददाता। महरुआ थाना क्षेत्र में एक युवक ने शादी का वादा करके युवती से दो साल तक सम्बंध बनाए। जब युवती ने शादी के लिए कहा तो युवक ने इन्कार कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करके मामले की जांच शुरू कर दी है। महरुआ थाना क्षेत्र की युवती की मुलाकात करीब दो साल पहले गांव के बगल के ही निवासी एक युवक से हुई थी। इनके बीच बातचीत होने लगी। बाद में दोनों एक-दूसरे के साथ मोबाइल पर बात करने लगे। इनके बीच प्रेम प्रसंग बन गए। आरोप है कि युवक ने शादी का वादा कर युवती के साथ गांव के ही एक भट्ठे के आसपास ले जाकर कई बार सम्बंध बनाए। करीब दो साल तक जगह बदल बदल कर युवती से संबंध बनाता रहा। युवक उसे 22 दिसंबर को अपने घर ले गया, जहां पर युवती ने युवक के माता-पिता को संबंधों की जानकारी देते हुए शादी करने के लिए...