हापुड़, जून 5 -- युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की रात को नगर की रेलवे रोड स्थित शौचालय से गिरफ्तार किया है। आरोपी भागने की फिराक में खड़ा था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि एक मोहल्ला निवासी युवती ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि जिला बुलंदशहर थाना सिकंद्रबाद के गांव कनकपुर निवासी कृष्ण उसके साथ नाबालिग अवस्था से शादी का झांसा देकर तीन साल तक शारीरिक शोषण करता रहा। इसके बाद शादी का दबाव बनाया तो वो एक मंदिर में ले गया और जयमाला डाल कर सिंदूर से मांग भर कर अपने साथ लेकर चला गया था। कृष्ण के घर पता चलने पर उसने छोड़ दिया था। पीड़िता का आरोप था कि पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत करने पर उसके परिवार के लोग घर आए और शादी कराने की बात करने लगे थे। उन्होंने बताया कि आरोपी ...