औरैया, नवम्बर 9 -- - दूसरी युवती से शादी की जानकारी पर थाने पहुंची पीड़िता, मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कराया मेडिकल, आरोपी युवक गिरफ्तार फफूंद, संवाददाता। शादी का झांसा देकर कानपुर की युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोपित युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया। युवती ने आरोप लगाया था कि युवक ने उसे शादी का झांसा दिया था मगर फिर गुपचुप तरीके से दूसरी महिला से विवाह कर लिया। जानकारी पर युवती फफूंद थाने पहुंची थी। और पुलिस को मामले की तहरीर दी थी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक समेत उसके पिता, मां और बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने आरोपित युवक को रविवार को जेल भेज दिया। कानपुर नगर के थाना कल्याणपुर क्षेत्र की रहने वाली युवती की वर्ष 2013 में फफूंद के मोहल्ला चमनगंज निवासी रईश खान पुत्र मोहम्मद हलीम से मुलाकात हुई थी। उस समय युवक ने अ...