मुरादाबाद, जून 13 -- थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और शादी करने पर 20 लाख की मांग करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में कहा कि असमोली थाना क्षेत्र के एक युवक से उसकी फोन पर बातचीत हुई। आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और युवती के साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित युवती का आरोप है कि आरोपी युवक ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली, और उसको वायरल करने की धमकी देते हुए उसका शारीरिक शोषण किया। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया,तब युवक ने शादी में 20 लाख रुपये की मांग की, इसके साथ ही आरोपी युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित युवती ने पुलिस से आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाह...