मुरादाबाद, दिसम्बर 23 -- मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में एक युवक ने युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है। थाना मझोला पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित युवती ने बताया कि मझोला के नया गांव आंबेडकर नगर निवासी दीपक से उसके प्रेम संबंध थे। आरोपी ने युवती को शादी करने का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। पीड़िता ने शादी के लिए कहा तो आरोपी टाल मटोल करने लगा। पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने धमकी दी कि उसके मोबाइल में अश्लील वीडियो है। अगर ज्यादा दबाव बनाएगी तो अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी...