मुरादाबाद, नवम्बर 13 -- मझोला थाना क्षेत्र निवासी युवक ने बहन के घर आई संभल निवासी युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया। शादी का झांसा देकर आरोपी ने युवती से दुष्कर्म किया। दो साल तक उसका शोषण करता रहा। अब शादी से इंकार कर दिया। पीड़िता ने दबाव बनाया तो आरोपी युवक, उसके पिता, भाई और अन्य परिजनों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी ने एफआईआर के आदेश दिए हैं। संभल जिले के लुकंदी सराय क्षेत्र निवासी युवती ने गुरुवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि दो साल पहले वह अपनी बहन के घर मझोला थाना के लाइनपार ढक्का में आई थी। युवती के अनुसार यहीं उसकी मुलाकात शानू से हुई और वह फोन नंबर लेकर बाीतचीत करने लगा। पीड़िता के अनुसार शानू ने मीठीमीठी बातों से प्रेमजाल में फंसा लिया। उसी दौरान एक दिन शादी का झांसा देकर आरोपी ने ...