हापुड़, सितम्बर 21 -- क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। प्यार में धोखा मिलने से आहत युवती ने खुदकुशी का प्रयास करते हुए अपना हाथ काट लिया। घायल अवस्था में वह ऑटो से खुद कोतवाली पहुंची और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक पिछले कई महीनों से उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा। युवती ने बताया कि बीते तीन माह में आरोपी ने उसे दो बार जनसेवा केंद्र पर बुलाकर दुष्कर्म किया। शादी की बात करने पर वह टालमटोल करने लगा और आखिरकार संबंध तोड़ दिए। इससे आहत होकर उसने हाथ काट लिया। घायल अवस्था में युवती जब कोतवाली पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर मनो...