मुरादाबाद, जुलाई 27 -- अगवानपुर चौकी क्षेत्र निवासी युवती ने हरथला निवासी युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। बाद में आरोपी ने धर्म परिवर्तन के लिए भी दबाव बनाया। पीड़िता की तहरीर पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। सिविल लाइंस थाना के अगवानपुर चौकी क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पिता और भाई की मौत हो चुकी है। वह मां के साथ रहती है। परिवार चलाने के लिए हरथला चौकी क्षेत्र में एक घर में चौका बर्तन का काम करती है। पीड़िता के अनुसार हरथला क्षेत्र में ही एक दिन उसकी मुलाकात रिहान उर्फ नसरुद्दीन से हरथला रेलवे स्टेशन पर हुई। रिहान टाइल्स पत्थर लगाने का काम करता है। पीड़िता के अनुसार शादी का झांसा देकर आरोपी रिहान ने उसके साथ दुष्कर्म...