विकासनगर, अगस्त 5 -- सेलाकुई थाना क्षेत्र की एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि अब वह शादी से इनकार रहा है। युवती का कहना है कि इस बीच आरोपी ने उससे दो लाख रुपये भी ले लिए। पुलिस ने तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सेलाकुई पीड़ी भट्ट ने बताया मूल रूप से बरेली उत्तर प्रदेश और हाल निवासी सेलाकुई ने तहरीर देकर बताया कि 2018 में जब वह बरेली में थी तो उसकी मुलाकात मनमोहन पुत्र सुधीर कुमार, स्थाई निवासी गरगटिया पोस्ट परसेहरा मदरापुर जिला लखीमपुर खीरी, हाल निवासी चार सौ बिल्डिंग, निकट शिव मंदिर सेलाकुई से एक मंदिर में हुई। उसी समय से दोनों आपस में बात करने लगे। इसके बाद जब वह अपने घर जाता तो उससे बरेली में मिलकर जाता। बताया कि 2018 से 2021 तक यह सिलसिला जारी रहा। ब...