जमशेदपुर, नवम्बर 8 -- कदमा थाना क्षेत्र की एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी निशांत कुमार, उसकी मां रूपा देवी और पिता मनोज कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। तीनों एक ही परिवार के सदस्य हैं।पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका परिचय 24 मार्च को निशांत कुमार से हुआ था। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। आरोप है कि निशांत ने शादी का वादा कर उससे शारीरिक संबंध बनाए और बाद में मुकर गया। जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला तो आरोपित और उसके परिवार वालों ने उसे धमकाया और अपमानित किया। कदमा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा और आरोपितों से पूछताछ की तैयारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...