मुरादाबाद, अगस्त 31 -- कटघर थाना क्षेत्र निवासी युवती को एक युवक जनवरी में बहलाफुसला कर भगा ले गया। शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और शोषण किया। इतना ही नहीं उसने अपने खिलाफ दर्ज कराया गया अपहरण का केस भी पक्ष में बयान दिलवा कर खत्म करा लिया। पीड़िता के गर्भवती होने पर उसे छोड़कर भाग गया। आरोपी के माता-पिता ने भी पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। मामले में डीआईजी के आदेश पर कटघर पुलिस ने आरोपी युवक और उसके माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना कटघर के दस सराय चौकी क्षेत्र निवासी युवती ने बीते दिनों डीआईजी को शिकायती पत्र देकर बताया कि बीती 10 जनवरी 2025 को गोविंदनगर निवासी अनुज उसे बहलाफुसला कर अपने साथ ले गया। युवती के पिता ने केस दर्ज कराया था। पीड़िता के अनुसार बाद में अनुज ने यह कहते हुए दबाव बनाया कि तेरे पिता न...