मुरादाबाद, नवम्बर 3 -- शादी का झांसा देकर कटघर थाना क्षेत्र निवासी युवती से एक युवक ने रेप किया। इसके बाद उसका शोषण करता रहा। आरोप है कि दो बार गर्भपात कराया। बाद में शादी से इंकार कर दिया। मामले में एसएसपी के आदेश पर कटघर थाना पुलिस ने आरोपी हैप्पी पांडेय के खिलाफ के केस दर्ज किया है। कटघर थाना के पीतलबस्ती चौकी क्षेत्र निवासी पीड़िता के अनुसार वह दिल्ली रोड स्थित वाहन शोरूम में सेल्स डिपार्टमेन्ट में काम करती है। पीड़िता के अनुसार दो साल पहले पीतलनगरी पानी की टंकी के पास रहने वाला हैप्पी पांडेय उसके शोरूम पर बुलेट मोटर साइकिल खरीदने आया था। उस दौरान बातचीत करके आरोपी हैप्पी पांडेय ने युवती का मोबाइल नंबर यह कहकर ले लिया कि वाहन की डिलीवरी और कागजात के संबंध में बातचीत के लिए संपर्क करना पड़ेगा। उसने सामान्य तरीके से ग्राहक की तहर उसे नं...