प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 29 -- कोहंडौर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती का ननिहाल सुल्तानपुर कोतवाली देहात के एक गांव में है। युवती का आरोप है कि उसके ननिहाल में पड़ोस में रहने वाले एक युवक से उसके प्रेम संबंध हो गए। युवक शादी का झांसा देते हुए उसे जून 2024 में अपने घर ले गया। वहां उसके घर वालों ने भी शादी का झांसा दिया। इसके बाद युवक उसे लेकर दिल्ली चला गया और पति-पत्नी के रूप में दोनों पांच माह तक किराए के कमरे में रहे। वहां युवक ने उसका शारीरिक शोषण किया। पिछले वर्ष नवम्बर में युवक उसे लेकर अपने घर आया तो उसके परिजन दहेज की मांग करने लगे। युवक उसे ननिहाल में छोड़कर फिर दिल्ली चला गया। दो अक्तूबर को युवक आया और उसे अपने लेकर घर गया। वहां से उसे भगा दिया गया। अब युवक भी उसे अपने साथ रखने से इनकार कर रहा है। पीड़िता ...