हरदोई, फरवरी 27 -- संडीला। कोतवाली क्षेत्र की एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि युवक उसे लखनऊ के एक होटल में ले गया और वहां जबरन शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती आरोपी के घर शिकायत लेकर पहुंची तो उसके भाई और मां ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। कोतवाल विजय कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी दीपक यादव, दीपू और कंचन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...