औरैया, नवम्बर 8 -- थाना क्षेत्र के चमनगंज निवासी एक युवक पर कानपुर की युवती ने शादी का झांसा देकर लंबे समय तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार, आरोपी युवक ने पहले उसे धोखे में रखा और उसके साथ संबंध बनाए, लेकिन बाद में गुपचुप तरीके से दूसरी महिला से विवाह कर लिया। पीड़िता ने अपने साथ हुए अत्याचार और धोखे की जानकारी फफूंद थाने में दी और पुलिस को तहरीर सौंपा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक के अलावा उसके पिता, मां और बहन के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। थाने ने बताया कि जांच जारी है और मामले की सुनवाई तथा आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कानपुर नगर के थाना कल्याणपुर क्षेत्र की रहने वाली युवती की वर्ष 2013 में फफूंद के मोहल्ला चमनगंज निवासी रहीश खान पुत...