हरदोई, दिसम्बर 25 -- टड़ियावां, संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ शादी का झांसा देकर छेड़छाड़ की। तहरीर पर पुलिस ने फुफेरे भाई समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। युवती ने बताया कि गांव बंजारा पुरवा निवासी उसकी बुआ अंगूरी ने उसे अपने घर खाना बनाने के लिए रखा था। आरोप है कि इसी दौरान उसके फुफेरे भाई शान ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया। छह दिसंबर की देर रात खाना बनाने के बाद आरोपी शान ने उसे कमरे में बुलाकर अंदर से कुंडी बंद कर छेड़छाड़ की। घटना की जानकारी होने पर युवती के पिता ने आरोपी और उसके परिजनों से शादी की बात की, लेकिन आरोपी ने किसी अन्य जगह शादी करने की बात कहकर इनकार कर दिया। इसके बाद रिश्तेदारों की पंचायत भी हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके फुफेरे भाई जम...