मेरठ, नवम्बर 19 -- सरधना। शादी का झांसा देकर एक युवक ने एक माह तक युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती ने अब युवक पर शादी का दबाव बनाया तो वह उसे छोड़कर फरार हो गया। थाने पहुंची पीड़िता ने पुलिस को मामले से अवगत कराया और नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच में जुट गई। पीड़ित युवती ने बताया कि वह नगर के एक मोहल्ले में रहने वाली है। लगभग एक माह पूर्व उसकी मोहल्ला तगायान निवासी युवक से दोस्ती हुई। कुछ दिन बाद दोस्ती प्यार में बदल गई। आरोप है कि इस बीच युवक ने उससे शादी करने की बात कही जिसके चलते वह उसके झांसे में आ गई। आरोप है कि युवक उसे अपने साथ बिनौली रोड पर एक जगह ले गया जहां युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसी बीच युवती ने आरोपी युवक से शादी करने के लिए कहा तो वह इस बात से मुकर गया और उसे छोड़कर यहां से ...