कौशाम्बी, सितम्बर 17 -- संदीपनघाट थाना इलाके के एक गांव में शादी का झांसा देकर युवक ने युवती से कई माह से दुष्कर्म करता रहा। शादी का दबाव बनाने पर वह अपने जीजा संग गाली गलौज कर युवती को जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने परिजनों संग थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। इलाके की एक युवती के मुताबिक, डेढ़ साल पहले पड़ोस का एक युवक उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। आरोप है कि इस बीच शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। शादी का दबाव बनाने पर वह काफी दिन तक तो आनाकानी करता रहा। सोमवार शाम वह शादी करने से इनकार कर अपने जीजा संग गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए उसे भगा दिया। युवती घर पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी मिलने के बाद परिजनों के होश उड़ गए। परिजन पीड़िता के साथ थाने पहुंच आरोपियों के खिलाफ ...