मुरादाबाद, अप्रैल 19 -- सिविल लाइंस थाना पुलिस ने अगवानपुर के मोहल्ला ढाप निवासी विपिन उर्फ विक्की को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, मारपीट और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दो दिन पहले ही मझोला क्षेत्र निवासी युवती ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया था। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मझोला के लाइनपार निवासी युवती ने 17 अप्रैल को आरोपी विपिन उर्फ विक्की के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज कराया था, जिसमें पीड़िता ने बताया कि 9 साल पहले उसकी मुलाकात अगवानपुर के मोहल्ला ढाप निवासी विपिन उर्फ विक्की से हुई थी। आरोपी ने उसे प्रेमजाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। बाद में उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इस दौरान जब भी वह शादी के लिए कहती तो आरोपी टालमटोल कर देता। 4 अप्रैल को आरोपी ने पीड़िता को मारपीट कर...