हरदोई, दिसम्बर 4 -- टड़ियावां। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर दी है। उसने आरोप लगाया कि चार वर्ष पहले एक युवक उसके गांव आता जाता रहता था। उसी बीच युवती के ताऊ की परचून दुकान पर उससे मुलाकात हुई। दोनों के बीच नजदीकिया इतनी बढ़ गई कि युवक ने उसको शादी का झांसा देकर अपने साथ लेकर उसको इधर उधर की खूब सैर कराई। युवती का आरोप है कि उसने शादी के लिए कहा तो आरोपी उसे आश्वासन देता रहा। 21 मई 2025 को युवक ने दूसरी लड़की से शादी तय की। गोद भराई की रस्म भी पूरी कर ली। पीड़िता ने कहा कि जानकारी होने पर युवक के घर पहुंच कर विरोध जताया तो आरोपी अनुज निवासी चंपत पुरवा थाना टड़ियावां और उसके बहनोई सत्यकुमार ने उसको गालियां देते हुए जानमाल की धमकी दी। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट द...