महाराजगंज, नवम्बर 24 -- परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। भिटौली थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को शादी का झांसा देकर शादीशुदा युवक भगा ले गया। इस मामले में भिटौली पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपित व उसके दो भाईयों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव का ही शादीशुदा युवक अमानुल्लाह बीते 20 नवंबर की शाम करीब 5 बजे उकी बहन को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। आरोप है कि युवक पहले से विवाहिता होने के बावजूद वह युवती को लंबे समय से अपनी बातों में फंसा रहा था। घटना वाली शाम वह अचानक युवती को अपने साथ लेकर फरार हो गया। परिजनों ने आरोप लगाया गया है कि आरोपित के भाईयों ने उसकी बहन को भगाने में सक्रिय भूमिका निभाई। परिजनों ने युवती के बारे में जानकारी करने पहुंचे तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान...