गोरखपुर, नवम्बर 6 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद गुलरिहा क्षेत्र के एक गांव की 20 वर्षीय युवती को शादी का लालच देकर गांव का एक युवक अपने रिश्तेदार के साथ भगा ले गया। परिजनों के पूछने पर आरोपित के घरवालों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और युवती की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दो नवंबर की शाम करीब तीन बजे गांव के रहने वाले अब्बास अली व उसकी पत्नी जोहरा ने बेटी को शादी का झांसा देकर अपने रिश्तेदार आलम के साथ भगा दिया। परिवार ने जब अब्बास अली के घर पूछताछ की तो उन्होंने न सिर्फ जानकारी देने से इनकार किया, बल्कि गाली-गलौज करते हुए धमकाकर भगा दिया। गुलरिहा पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर युव...