कौशाम्बी, नवम्बर 16 -- पिपरी थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि 11 नवम्बर को उसकी 21 साल की बेटी संदिग्ध दशा में लापता हो गई थी। खोजबीन के बाद भी पता नहीं लगने पर महिला ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शनिवार को पुलिस ने युवती को बरामद किया। महिला उप निरीक्षक को दिए गए बयान में उसने बताया कि पड़ोसी युवक शादी का झांसा देकर उसको भगा ले गया था। आरोपी ने दुराचार भी किया है। बयान के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म की धारा बढ़ा दी है। पिपरी थाना प्रभारी सिद्धार्थ सिंह का कहना है कि सोमवार को युवती का कोर्ट में कलमबंद बयान कराया जाएगा। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...