मुरादाबाद, जून 22 -- मूंढापांडे थाना क्षेत्र निवासी युवती को गांव का ही एक युवक बहलाफुसला कर अपने घर लेजाकर छेड़छाड़ और अश्लीलता की। परिजनों ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक उसके पिता और दादा के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी शुएब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना मूंढापांडे क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 22 वर्षीय बेटी को गांव का शुएब बहलाफुसला कर अपने घर ले गया। शादी का झांसा छेड़छाड़ की। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि वह अपनी बेटी को देखने आरोपी के घर पहुंचा तो आरोपी शुएब का पिता आशिफ और दादा शाहिद गाली गलौज शुरू कर दी। आरोपियों ने युवती को अपनाने से भी इंकार कर दिया। एसएचओ मूंढापांडे राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर पर तीन नामजद आरोपियो...