गोरखपुर, सितम्बर 5 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर घर ले जाने और परिवारीजनों को धमकाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता की मां ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि मंगलवार की रात गांव का ही युवक मुकेश उसकी 21 वर्षीय बेटी को शादी का झांसा देकर अपने घर ले गया। अगले दिन युवती घर आई और परिजनों को पूरी आपबीती सुनाई। इसके बाद जब परिजन आरोपी से उलाहना देने उसके घर पहुंचे तो उसने गाली देते हुए धमकाया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मुकेश के खिलाफ गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...