एटा, मई 17 -- सोशल मीडिया के माध्यम से युवती की मुलाकात हुई और बात इतनी बढ़ गई कि शादी का झांसा देकर आरोपी युवती को ले गया और सात माह तक दुष्कर्म किया। बाद में शादी करने से इंकार कर दिया। पीडिता ने मामले में आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मध्यप्रदेश थाना निवाडी के एक गांव निवासी पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से आरोपी गोविंद निवासी लहून्ना अड्डा थाना सिविल लाइन इटावा से पहचान हुई और दोनों की आपस में बात शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा दिया। पीड़िता भी आरोपी की बातों में आ गई। सात माह पहले आरोपी पीड़िता को साथ लेकर जिले में ले आया और किराये के कमरे में रहकर सात माह तक दुष्कर्म किया और बाद में शादी करने से इंकार कर दिया। कई बार समझा...