बागपत, अगस्त 13 -- बागपत। गौरीपुर मोड़ पर किराए के मकान में रहने वाली एक युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर युवक ने दुष्कर्म किया और वीडियो बना ली। इसके बाद धमकी देकर दो माह तक शोषण किया। आरोपी पर एक लाख रुपये हड़पने का भी आरोप है। जब युवती ने शादी करने के लिए कहा तो युवक ने इनकार कर दिया। युवती ने कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मंगलवार को युवती ने एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। पीड़ित युवती ने बताया कि वह पानीपत की रहने वाली है और बागपत में प्राइवेट नौकरी करती है। वह काफी समय से गौरीपुर मोड़ पर किराए का मकान लेकर रहती है। युवती ने बताया कि उसकी जान पहचान मेरठ के रहने वाले युवक से हो गई। आरोप लगाया कि युवक ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। युवक ने उससे संबंध बनाने की कोशिश की तो उसने इनकार कर दिया। आरोप है कि युवक ने...