किशनगंज, जनवरी 31 -- किशनगंज। किशनगंज जिले के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र की 26 वर्षीय युवती के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पीड़िता के लिखित आवेदन पर बुधवार को महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है। महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पांच वर्ष पूर्व 2019 में गांव के पास के एक युवक से जान पहचान हुई थी। दोनों फोन पर बात करने लगे। दोस्ती प्रेम प्रसंग में बदल गया। वर्ष 2023 को आरोपी युवक को अपने घर के पास बुलाया और शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण किया। शादी की बात कहने पर आरोपी युवक शादी के लिए टाल-मटोल करने लगा। साथ ही गंदी वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। 19 जनवरी को पीड़िता ने घटना की जानकारी परिजनों ...